बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 37-02 /तीन(एक)-3/पंचायत निर्वाचन/समय-अनुसूची/2023/868 रायपुर दिनांक 29.05.2023 के माध्यम से दिनांक 15 मार्च 2023 के स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के विकासखण्डों में पंचायतों के रिक्त स्थानों (सीटों) की पूर्ति हेतु त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन-2023 हेतु समय-अनुसूची (कार्यक्रम) जारी किया गया है।

जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत विकासखण्ड-बलरामपुर में 04 पंच एवं 03 सरपंच, विकासखण्ड-रामचन्द्रपुर में 01 पंच, विकासखण्ड वाड्रफनगर में 02 पंच, विकासखण्ड-राजपुर में 04 पंच तथा विकासखण्ड-कुसमी में 01 पंच एवं 01 जनपद पंचायत सदस्य इस प्रकार जिले में कुल 12 पंच, 03 सरपंच एवं 01 जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन कराया जाना है। उल्लेखनीय है कि, उक्त रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत), बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा पूर्व में ही संबंधित विकासखण्डों के ग्राम पंचायत में निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षण कर दिनांक 08 मई 2023 को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के पत्र दिनांक 29 मई 2023 द्वारा जारी समय अनुसूची अनुसार जिले में पंचायतों के रिक्त पदों यथा पंच, सरपंच तथा पंचायत सदस्य हेतु दिनांक 02 जून 2023 को प्रायः 10.30 बजे संबंधित ग्राम पंचायतों में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन नामनिर्देशन प्राप्त किया जाना, रिक्त स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रांे की सूची का प्रकाशन किया जाना है। नामनिर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जून 2023 तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन दिनांक 12 जून 2023 को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार मतदान (यदि आवश्यक हो) 27 जून 2022 दिन मंगलवार को निर्धारित किया गया है। तथा रिक्त पदों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा दिनांक 30 जून 2023 दिन शुक्रवार को किया जाना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!