रायगढ़: पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयों में आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की कार्यवाही की जानी है। पूर्व में प्रवेश की प्रक्रिया एवं ऑनलाईन पद्धति के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए है। इस संबंध में अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत नोडल अधिकारी की जानकारी, क्षेत्र का निर्धारण, मान्यता संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना, आरक्षित सीटों का निर्धारण, प्रवेश एवं सूचना हेतु आवेदन प्राप्त करना, आवेदन पत्रों की समीक्षा तथा प्रचार-प्रसार, आबंटन प्रक्रिया, रिक्त सीटों की अनारक्षण एवं शुल्क की प्रतिपूर्ति व प्रक्रिया हेतु दो चरणों में समय-सारिणी जारी की गई है।

जिसके तहत प्रथम चरण स्कूल पंजीयन आवेदन अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 15 फरवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक किया जाएगा। इसी तरह छात्र पंजीयन आवेदन 17 मार्च से 15 मई 2022, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 16 मई से 31 मई 2022, लॉटरी एवं आबंटन 3 से 15 जून 2022 तथा स्कूल दाखिला प्रक्रिया 16 से 30 जून 2022 तक कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह द्वितीय चरण-छात्र पंजीयन आवेदन अंतर्गत 1 से 15 जुलाई 2022, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 16 से 25 जुलाई 2022, लॉटरी एवं आबंटन 27 जुलाई से 2 अगस्त 2022 तथा स्कूल दाखिला प्रक्रिया की कार्यवाही 3 से 14 अगस्त 2022 तक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!