बलरामपुर: बलरामपुर छत्तीसगढ़ शासन के मनसा अनुरूप बलरामपुर मुख्यालय के रक्षित केंद्र में हमर बेटी हमर मान के तहत महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य सात दिवसीय निशुल्क योगाभ्यास के साथ ताइकांडो का प्रशिक्षण दिया गया। योग प्रशिक्षक सूरज गुप्ता ताइकांडो के प्रशिक्षक विनायक गुप्ता प्रांजल सिंह के द्वारा उपस्थित बच्चियां एवं महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में पुलिस लाइन के साथ-साथ जिला मुख्यालय की लगभग सैकड़ों की संख्या में महिला एवं बच्चों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आप प्रशिक्षण महिला एवं बच्चियों का आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाने का उद्देश्य सात दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रक्षित केंद्र में कराया गया है इस कार्यक्रम में बच्चियां महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस पूरे कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम सहायक उपनिरीक्षक महिला मंजू रानी तिवारी प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश राजपूत सहित रक्षित केंद्र के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!