कोरिया: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुलदीप शर्मा ने आगामी 17 मार्च को होलिका दहन एवं 18 मार्च को होली रंग पर्व को देखते हुए जिले में शांति एव कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तैनात किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर मनहरण सिंह राठिया को थाना बैकुण्ठपुर एवं चरचा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट बैकुण्ठपुर भीष्म पटेल को थाना पटना, कटकोना एवं पण्डोपारा चौकी क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मनेन्द्रगढ़ श्रीकांत पाण्डेय को थाना मनेन्द्रगढ़, झगराखांड एवं खोंगापानी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मनेन्द्रगढ़ विभोर यादव को थाना पुलिस चौकी नागपुर क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट केल्हारी मनोज पैकरा को थाना केल्हारी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट खड़गवां सुधीर खलखों को थाना खडगवां में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।

इसी तरह तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट सोनहत अमरनाथ श्याम को थाना सोनहत, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चिरमिरी विप्लव श्रीवास्तव को थाना चिरमिरी, पोड़ी और प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अशोक सिंह भरतपुर को थाना जनकपुर, चौकी कुंवारपुर एवं थाना कोटाडोल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने सभी अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहने के भी निर्देश दिये हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!