सूरजपुर: महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विधानसभा स्तरीय कार्यालय अटल सेवा सदन भैयाथान में कल 17 जून को आम जनों की समस्याओं को सुनने एवं तत्काल निराकरण के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगी। शिविर में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जनता की शिकायतों के समाधान के लिए यह पहल की है। शिविर के दौरान जनता अपनी  समस्याओं को मौखिक व आवेदन के द्वारा मंत्री की समक्ष रखेंगे जिसके पश्चात लोगो की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। केंद व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ उठाने आम जनता के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने इसके अलावा भी जो समस्याएं प्रशासनिक दायरे में होंगी। उनको हल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!