अम्बिकापुर: कलेक्टर  विलास भोसकर के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  आर एन गुप्ता के निर्देशन  में गुरुवार को स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने राष्ट्रीय टीम एबीडी, राज्य एनयूएचएम स्तर की टीम एवं थर्ड पार्टी ऑडिट फर्म द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में दिये जा रहे सेवाओं जैसे किमोथेरपी केन्द्र, सिकल सेल केन्द्र, दर्द प्रशामक केंद्र, प्रसव केंद्र, टीकाकरण केन्द्र, मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुविधाओं से संतुष्ट होकर यूसीएचसी की सेवाओं को सराहा, उन्होंने कहा कि शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से काफी अच्छा काम हो रहा है। यूसीएचसी नवापारा में दी जा रहीं सेवाएं सीपीएसी के मानकों को पूरा कर रहीं हैं।

इस दौरान टीम ने कीमोथेरेपी हेतु आए मरीजों से सुविधाओं पर फीडबैक लिया, इसके साथ ही मितानिनों से भी बात की। सिकल सेल यूनिट को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उपलब्धता, उपकरणों के उपलब्धता एवं संचालन, एम्बुलेंस की उपलब्धता की जानकारी ली गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम डॉ. पुष्पेंद्र राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सीमा तिग्गा , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला नेताम, सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!