सूरजपुर: 35 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह ( 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 ) के अंर्तगत जिले मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अन्य विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश के परिपालन में 16 बिन्दुओं की शत प्रतिशत अनुपालन हेतु जिले के समस्त स्कूल बसों की जांच एवं चालकों का नेत्र परीक्षण भी किया जाना है।जिसके लिये जिले के समस्त स्कूल बसों को 15 जनवरी, दिन – बुधवार को प्रातः10 बजे जिला परिवहन कार्यालय सूरजपुर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।