रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. आज राहुल राजनांदगांव और कवर्धा में सभा करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित कांग्रेसी नेता इसमें शामिल होंगे. राहुल गांधी आज भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
बता दें कि कल राहुल गांधी ने बस्तर के भानुप्रतापपुर और फरसगांव में बड़ी घोषणाएं की थी. राहुल ने छात्र-छात्राओं के लिए केजी से लेकर पीजी तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा का एलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने तेंदूपत्ता उत्पादकों के लिए चार हजार रुपये मानक बोरी तय करने और लघु वनोपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य से दस रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान किया था.