कोरिया: कलेक्टर कुलदीप शर्मा की विशेष पहल पर दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के उद्देश्य से 22 मई को विकासखण्ड खड़गवां के देवाडाण्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे मरीज और परिजन, जो किसी कारणवश स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन्हें शिविर में हृदय रोग, डायबिटीज, एलर्जी, त्वचा रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, नाक कान गला रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच, उपचार और दवाइयों का लाभ मिलेगा।

जांच, उपचार, निःशुल्क दवाईयों से लेकर सहायक उपकरण की मिलेगी सुविधा

शिविर में कैंसर रोग, फिजियोथेरेपी, मानसिक जांच, सिकलिंग जांच, लैब जांच,मधुमेह, कुष्ठ रोग, टीबी, एनिमिया, ओडियोमैट्री, वयोवृद्ध सम्बन्धी जांच, एएनसी सहित अन्य जांच एवं उपचार की सुविधा मिलेगी, वहीं जरूरतमंदों को निःशुल्क आवश्यक दवाइयों एवं दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। शिविर स्थल पर स्मार्ट कार्ड, डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाए जाने हेतु आवेदन लिए जाएंगे तथा रक्तदान, अंगदान एवं नेत्रदान हेतु पंजीयन की भी सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!