अंबिकापुर।विश्व पर्यटन दिवस पर होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज अम्बिकापुर के भूगोल विभाग व हारमनी समाज सेवी संस्था अंबिकापुर के संयुक्त तत्त्वावधान में स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं को पर्यटन दिवस के अवसर पर जशपुर जिले में स्थित राजपुरी जलप्रपात एवं कैलाश गुफा पर्यटन हेतु ले जाया गया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अनुभजन्य अधिगम की महत्ता पर जोर दिया गया है,इसी वजह से छात्राओं को विभाग द्वारा समय समय पर भूगोल से संबंधित विषयों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने हेतु अलग अलग स्थलों पर ले जाया जाता है,जलप्रपात, नदी विसर्प ,गुफा पठार,जैसी अनेक स्थलाकृतियां हैं,जिनको व्यवहारिक रूप में समझने में पर्यटन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर सीमा मिश्रा एवं सा.प्रा.सुश्री चंदा यादव ,एवं मनीषा राजवाड़े तथा प्रयोगशाला सहायिका मरियम लेवनी के अलावा हा रमनी समाज सेवी संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर इति चतुर्वेदी भी पर्यटन में साथ रहीं और विद्यार्थियों को बताया कि पर्यटन और पाठ्यक्रम एक दूसरे के पूरक हैं। यह शैक्षणिक भ्रमण प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर शांता जोसेफ की प्रेरणा व मार्गदर्शन की वजह से सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया,छात्राओं की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया ने इस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा से हमे भर दिया।