बलरामपुर। बलरामपुर जिले अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिले में संचालित सभी स्कूली बसों का निरीक्षण करने का  निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात व परिवहन विभाग द्वारा  बलरामपुर हाई स्कूल मैदान में जिले में संचालित कुल 45 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों के लाईसेंस व वाहन संबंधित दस्तावेज के साथ वाहनों में रखे जाने वाले फर्स्ट एड बॉक्स  व अग्निशमन उपकरणों की जांच की गई। स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं चालक परिचालकों का नाम एवं नंबर बस में अंकित करने को समझाइश दी गई। बस चालकों को निर्धारित गणवेश धारण कर वाहन चलाने एवं वाहन संबंधित सभी दस्तावेज पास रखना चालकों को अपना आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र साथ रखना शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर वहां नहीं चलने तथा यातायात के नियमों एवं संकेत का पूर्ण रूप से पालन करने समझाइश दिया गया।

वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया

स्कूली बस जिनमे यातायात नियमों संबंधित कमियां पाई गई ऐसे 07 स्कूली बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 16000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया एवं चालकों को समझाइस दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना हो एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!