अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, विगत् 02 दिवस में यातायात पुलिस टीम द्वारा मोबाइल पर बात कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, दो पहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, रेड सिग्नल जम्प खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर एवं अन्य विभिन्न धाराओं के तहत् भी सख्ती से कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस द्वारा अभियान के तहत् वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले कुल 03 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर कुल 900 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।रेड सिग्नल जम्प खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर कुल 10 प्रकरण में 20000 रूपये समन शुल्क तथा अन्य विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही करते हुए कुल 258 प्रकरण दर्ज कर कुल 145400 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। यातायात सुरक्षा अभियान के तहत् यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 271 वाहन चालकों पर 166300 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।
सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन कार्यवाही की जायगी, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती है, कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं स्वयं सुरक्षित रहें तथा अन्य राहगीरों को भी सुरक्षित रखे।