अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जागरूकता अभियान के तहत 08 फरवरी कों शासकीय राजमोहनी देवी कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मे छात्राओं कों यातायात के नियमो की जानकारी देकर आमनागरिकों के सड़क सुरक्षा के प्रति कर्तव्यों से अवगत कराया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं कों दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने,निर्धारित आयु सीमा के पूर्ण होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलाने की समझाईस दी गई, वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रति आवागमन मे वाहन के साथ मे रखने, एवं नाबालिग बालक/बालिकाओं कों दोपहिया वाहन का उपयोग ना करने की समझाईस दी गई, सड़क सुरक्षा के प्रति आमनागरिकों मे जागरूकता उत्पन्न कर वाहन दुर्घटनाओ से हो रहे जनहानी कों कम करने के समुचित प्रयास हेतु सड़क सुरक्षा माह का आयोजन सरगुजा पुलिस द्वारा किया जाना बताया गया।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो के पालन हेतु त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के बारे मे छात्राओं कों बताकर जागरूक किया गया, किसी भी व्यक्ति द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना करने पर सामान्य व्यक्तियों द्वारा उक्त व्यक्ति की शिकायत त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर पर भेजी जा सकती हैं, जिस पर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया की जाती हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत करने वाले व्यक्तियों की जानकारी गोपनीय रखी जाती हैं।
जागरूकता कार्यक्रम मे यातायात कर्यालय से प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव आरक्षक पवन कनौजिया शिवप्रताप सिंह शामिल रहे।