कुसमी। नगर के बस स्टैंड पर पुलिस के नदारद रहने से यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है। आलम यह है कि बस स्टैंड पर वाहन चालक मनमर्जी से अपना वाहन कही भी खडे कर बेफिक्र घूमते रहते हैं। इससे बार-बार जाम लगता है. और खामियाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पुलिस दावा करती है कि बस स्टैंड पर हमेशा जवानों की डयूटी रहती है, बावजूद इसके प्रति दिन यहां हालात बदतर हो जा रहें हैं।
कुसमी नगर के बस स्टेण्ड में करीब 100 मीटर का बस स्टैंड एरिया पार करना किसी जंग को जीतने के समान लगने लगा है। यहां पर यातायात व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई। एक-एक वाहन चालक को बस स्टैंड के छोटे से गुजरने में बड़ी मशक्क़त का सामना करना पड़ता हैं. जबकि यहां व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आते।
नगरवासियों का कहना हैं कि पूर्व में यातायात प्रभारी अनिल तिवारी अपने समय मे व्यवस्था को सुचारू बनाए हुए थे। जबकि वर्तमान समय में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारीयों से यातायात व्यवस्था ठीक करने मिडिया के माध्यम से अपील किया हैं। साथ ही नगर पंचायत की लापरवाह रवैये से अवगत कराया की नगर पंचायत कुसमी द्वारा नगर या बस स्टेण्ड में किसी प्रकार का निर्धारित स्थान चयन पर पार्किंग नहीं बनाया गया हैं. न ही सड़क किनारे सफ़ेद पट्टी का मार्किंग किया गया हैं।