सूरजपुर: नगर के प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों में विचरण करती आवारा मवेशियों, बेतरतीब आटो की आवाजाही तथा सड़क किनारे लगने वाले फल व सब्जी व्यवसायियों के कारण बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने नगरपालिका अध्यक्ष के. के. अग्रवाल के मौजूदगी में नगरपालिका के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक ली।
जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर यातायात को व्यवस्थित करने हेतु सार्थक पहल करने का निर्णय लिया गया। नगरीय जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि नगरीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन एक सिक्का पर दो पहलू हैं। मिलकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृण करने की जरूरत है। जिन स्थानों पर सब्जी व फल विक्रेताओं के कारण यातायात बाधित होता है उन स्थानो को नो-वेण्डर जोन और जिन स्थानों पर ऑटो चालकों द्वारा बेतरतीब ऑटो खड़ी की जाती है। उन स्थानों को नो-पार्किंग जोन घोषित करते हुए सूचना बोर्ड लगाने की जरूरत है। बाजार परिसर में सभी सब्जी विक्रेताओं को भेजने और टैक्सी व ऑटो के लिए स्थल निधारण करने की दिशा में पहल करनी होगी। उन्होंने शहर को सुन्दर और सुगम बनाने के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। पुलिस आमजनता के हित एवं उनकी सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकलित है।
नगरपालिका प्रेसीडेन्ट कक्ष में आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल ने कहा कि नगरपालिका को निकाय क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने की पूरी चिन्ता है और पुलिस, प्रशासन एवं नगरीय जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय बनाकर बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होनंे सड़कों पर स्वछन्द विचरण कर रहे आवारा मवेशियों के कारण बिगड़ रही यातायात व्यवस्था और हो रही दुर्घटनाओं के लिए पूरी तरह से मवेशी मालिकों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मवेशियो को गौशाला भेजने और मवेशी मालिकों की पहचान कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
इस दौरान सीएमओ बसंत बुनकर, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, टीआई प्रकाश राठौर, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, उपयंत्री बसंत जायसवाल के अलावा विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, एल्डरमेन राहुल अग्रवाल, पार्षद संजय डोसी, बिरेन्द्र बंसल, रामसिंह, जियाजुल हक, कुसुमलता राजवाड़े, अजय सिंह, पुष्पलता गिरधारी साहू, गैबीनाथ साहू, तनवीर राधामूनी सिंह, संतोष सोनी, मंजू गोयल, पुष्पलता पवन साहू, सुरेन्द्र देवांगन, संजू आनंद सोनी, अजय सोनवानी, एल्डरमेन देवदत्त साहू, मधुसूदन साहू, त्रिलोक मेहरा, मोहम्मद इदरीश व अन्य उपस्थित रहे।
मवेशी मालिकों पर होगी कार्यवाही और मवेशियों को भेजा जाएगा गौशाला
जिला मुख्यालय सूरजपुर के प्रमुख सड़कों पर इन दिनों आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगरीय प्रशासन इन मवेशियों को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और नगपालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने इस समस्या से निजात पाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं प्रारंभिक चरण में पशुपालन विभाग, पुलिस प्रशासन और नगरपालिका की टीम साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए मवेशियों को गौशाला भेजा जाएगा और वहां पर मवेशी मालिको की पहचान कर इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।