बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 महुआपारा सागौन जंगल के पास एक केकड़ (तेतर) का विशाल वृक्ष सड़क के बीचों बीच गिरने से एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर राजस्व, वन व पुलिस विभाग की टीम पहुंचकर आवागमन चालू कराया।
राजपुर के महुआपारा सागौन जंगल में बुधवार की सुबह करीब छह बजे मूसलाधार बारिश व तेज़ हवा के कारण एक केकड़ (तेतर) का विशाल वृक्ष सड़क के बीचों बीच धराशाई हो गया। सड़क के साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर, रेंजर महाजन लाल साहू, डिप्टी रेंजर आरपी राही व पुलिसकर्मी अपने स्टाफों के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ को कटर मशीन से कटवाकर एक्सीवेटर मशीन से पेड़ को सड़क से किनारे करवाया इसके बाद आवागमन चालू हो पाया।