अंबिकापुर: रायपुर से अंबिकापुर आ रही एक स्कोडा कार और ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा आज सुबह करीब 5 से साढ़े 5 बजे के बीच ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप हुआ। कार सवार चंगोराभाठा, रायपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में दिनेश साहू, संजीव, और राहुल के नाम की पुष्टि हुई है, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लिया जा रहा है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए हैं।परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक, कार सवार रायपुर से जगदलपुर जाने के लिए निकले थे, लेकिन कैसे वे अंबिकापुर-मैनपाट की ओर पहुंचे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन गहरे सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।