डेस्क: रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनी है। तीनों ही कंपनियां अपने करोड़ों ग्राहकों कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं। सभी कंपनियों की नेटवर्क स्ट्रेंथ अलग-अलग है। इसी वजह से सभी की नेटवर्क कनेक्टिविटी अलग-अलग है। अगर आप लो नेटवर्क होने से परेशान हैं तो अब आपकी बड़ी टेंशन खत्म होने वाली है। अब सभी मोबाइल यूजर्स आसानी से अपने क्षेत्र या शहर में मिलने वाले नेटवर्क कवरेज के बारे में पता लगा सकते हैं।

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक निर्देश ने जियो, एयरटेल और वीआई यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। अगर आप किसी एक सर्विस प्रवाइडर से दूसरे सर्विस प्रवाइडर पर स्विच करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले इस बात की जानकारी कर लें कि जिस कंपनी का सिम लेने जा रहे हैं उसका नेटवर्क आपके क्षेत्र में कैसा है। TRAI के एक निर्देश ने इस काम को अब बेहद आसान बना दिया है।

दरअसल कुछ समय पहले TRAI की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया था कि वह नेटवर्क कवरेज को दिखाएं। ट्राई के यह निर्देश संशोधित क्वालिटी ऑफ सर्विस (QoS) नियमों के तहत 1 अक्टूबर 2024 से लागू हुए हैं। इस निर्देश के बाद से ही Jio, Airtel और Vi ने ग्राहकों को इसकी सुविधा दे दी। TRAI के इस निर्देश का एक मात्र उद्देश्य करोड़ों यूजर्स को यह सुविधा देना था कि वह अपने क्षेत्र में मिलने वाले अच्छे नेटवर्क का चुनाव कर सकें।

कहां मिलेगा नेटवर्क कवरेज मैप

1…एयरटेल के करोड़ों यूजर्स नेटवर्क कवरेज की यह सेवा एयरटेल ऐप के ‘चेक कवरेज’ सेक्शन में उपलब्ध है (airtel.in/wirelesscoverage//वायरलैसकवरेज/).

2…जिओ के 46 करोड़ यूजर्स नेटवर्क कवरेज की जानकारी ऐप के ‘कवरेज माप’ सेक्शन में देख सकते हैं। (जिओ.कॉम/सेल्फकेयर/कवरेज-माप/).

3.वि (वोडाफ़ोन आइडिया) यूजर्स को भी यह जानकारी ‘नेटवर्क कवरेज’ सेक्शन में मिलेगा (myvi.in/vicoverage/विकवरेज).

4.अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो बता दें कि फिलहाल अभी  बीएसएनएल के पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। बीएसएनएल में फिलहाल पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!