
अंबिकापुर/लखनपुर।अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित नवापारा चौक पर शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे ट्रेलर और पिकअप में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप चालक जगदीश साहू (40 वर्ष), निवासी कोरबा गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए लखनपुर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटों के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस टक्कर में पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं, लखनपुर पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।