जगदलपुर: नगरनार स्टील प्लांट में एक गंभीर रेल हादसे में एचआर क्वाइल से लोडेड मालगाड़ी डी-रेल हो गई। घटना प्लांट के भीतर वाई-जंक्शन पर हुई, जिसमें मालगाड़ी की दो बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे के बाद प्लांट के भीतर जाने वाले ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।रात में ही दुर्घटना राहत टीम (एआरटी) प्लांट पहुंची और मार्ग बहाली के प्रयासों में श्रमिक और अधिकारी जुटे हुए हैं। यह पहली बार है जब नगरनार स्टील प्लांट के भीतर इस तरह का रेल हादसा हुआ है। नुकसान की भरपाई एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा रेलवे को की जाएगी। हादसे के कारणों की जांच जारी है।