सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इफ्फत आरा के निर्देश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की डाटा एंट्री, कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर ( PPES-Polling Personnel Entry Software ) में किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्टर एवं जिपं सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। इसके लिए जिला अंतर्गत आने वाले सभी विभाग, कार्यालयों की शत-प्रतिशत डाटा एंट्री माह अप्रैल से अंतिम सप्ताह तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिसमें नियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की डेटा एंट्री भी होनी है।
कलेक्टर सभाकक्ष में डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर के संबंध में प्रेमचंद सोनी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने जिला अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। वही जिला पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सहायक प्रोग्रामर उमेश सिंह आयम ने पीपीईएस सॉफ्टवेयर वर्जन 3.6 में कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सिस्टम में मास्टर कार्यालय, कार्यालय में पदनाम, वेतनमान, कार्यालय की जानकारी, विभागवार कार्यालय की जानकारी, कर्मचार डेटा एन्ट्री, डेटा एडिट, कार्यालय की जानकारी का सत्यापन, ईपिक सत्यापन, मोबाइल सत्यापन तथा अधिकारी कर्मचारियों की सर्विस बुक के अनुसार नाम, जन्मतिथि, गृह जिला तथा कार्यालय में ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो दिव्यांग या निःशक्त है उनका दिव्यांग, निःशक्तता प्रमाण पत्रों की सही जानकारी देने के लिए बताया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को चेक लिस्ट से मिलान करने के पश्चात् ही सॉफ्टवेयर अद्यतन करने कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलें के विभिन्न विभाग, कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।