सूरजपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 का स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में आगामी विधानसभा 2023 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति के अन्तर्गत उडनदस्ता टीम एवं स्थतिक निगरानी दल हेतु नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति के नोडल नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. विनोद कुमार साहू के द्वारा व्यय अनुवीक्षण तंत्र के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उड़नदस्ता टीम व स्थैतिक निगरानी टीम के कार्यों एवं उत्तरदायित्व को विस्तारपूर्वक निर्वाचन व्यय से संबंधित वैधानिक प्रावधानों सहित चर्चा किया गया।

इस प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर द्वारा ESMS ( Election seizure management system ) की प्रक्रिया को भी बताया गया उक्त प्रशिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी अनिल कुमार बारी, मास्टर ट्रेनर डॉ. विनोद कुमार साहू, सहायक कोषालय अधिकारी योगेश प्रताप सिंह एवं सहायक प्रोग्रामर (निर्वाचन) उमेश कुमार आयाम उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!