बलरामपुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

संयुक्त कलेक्टर एवं एमसीएमसी के नोडल अधिकारी  आर.एन. पाण्डेय द्वारा समिति के सदस्यों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के लिये भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं के अनुरूप आदर्श आचार संहिता, राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु मापदंडों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मीडिया प्रमाणन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय व निर्वाचन आयोग के निर्देश, प्रमाणन के आधार, समिति का अधिकार क्षेत्र, मीडिया प्रमाणन की आवश्यकता, मीडिया निगरानी, पेड न्यूज, फेक न्यूज सहित अन्य विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एमसीएमसी समिति की सदस्य-सचिव देविका मरावी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!