बलरामपुर: विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एक्का के निर्देशन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजनैतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाता है। साथ ही निर्वाचन संबंधित सभी बातों को विस्तार से समझाया गया। आचार संहिता लगने के पश्चात् होने वाली कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान आमसभा, रैली, वाहन अनुमति, रोड शो, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रत्याशियों के प्रचार हेतु मीडिया निगरानी प्रमाणन समिति से अनुमति लेने की प्रक्रिया की जानकारी, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया के प्रयोग तथा पोस्टर एवं बैनरों के प्रकाशन, सभी दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के दौरान, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का निर्वाचन कार्यों में सावधानी पूर्वक प्रयोग के संबंध में समझाया गया, एवं विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही प्रतिनिधियों को प्रत्येक पोस्टर बैनर में प्रकाशक एवं मुद्रक की जानकारी के संबंध में भी बताया गया। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा अपने निर्वाचन प्रचार हेतु किए जाने वाले व्यय की गणना, होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, जैसे विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!