बलरामपुर:  जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील के निर्देशानुसार जनपद सीईओ बलरामपुर  रणवीर साय व स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक मनमाती चेरवा की उपस्थिति में स्वच्छ ग्राम हरित सप्ताह अंतर्गत स्वच्छाग्राहीयों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने हेतु स्वच्छाग्रही समूहों को प्रशिक्षण देकर कचरा संग्रहण हेतु प्रोत्साहित किया गया है। जनपद पंचायत बलरामपुर के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत के स्वच्छाग्रही समूह तथा बिहान स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सभी ग्राम पंचायतो में व्यक्तिगत स्वच्छता व सामुदायिक स्वच्छता तथा ग्राम पंचायत के हाट बाजार चौक चौराहों को स्वच्छ रखने हेतु घर-घर कचरा संग्रहण का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ओडीएफ मॉडल प्लस गांव के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ गांव की परिकल्पना को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक तथा अन्य घरेलू ठोस तथा तरल अपशिष्ट पदार्थ के प्रबंधन हेतु कार्य योजना तैयार कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वच्छाग्रही समूह के द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने हेतु समूह के सदस्यों के साथ चर्चा कर कचरा संग्रहण करने की कार्य योजना तैयार कर तथा स्वच्छता के प्रति गांव में जागरूकता लाने का प्रयास करना है। इस कार्यशाला से निश्चित तौर पर स्वच्छ भारत मिशन की सभी मापदंडों पर कार्य करते हुए महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में कारगर साबित होगा। कार्यशाला में  एनआरएलएम के बीपीएम सैलेंद्र गुप्ता, बीपीएम आनंद कुमार, सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!