बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामान्य एवं आदिवासी वर्ग के 175 चयनित मत्स्य कृषकों को 28 फरवरी से 06 मार्च 2022 तक विकासखण्डवार चयनित स्थलों पर तीन दिवसीय तकनीकी ज्ञान एवं मस्त्य प्रशिक्षण भ्रमण कराया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड वाड्रफनगर के 40 कृषकों को 28 फरवरी से 02 मार्च तक सूरजपुर जिले में स्थित केनापारा केज कल्चर में प्रशिक्षण उपरांत भ्रमण कराया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ के 40 मत्स्य पालकों को एवं रामचन्द्रपुर के 45 मत्स्य पालकों को 02 मार्च से 04 मार्च तक तथा विकासखण्ड बलरामपुर के 50 मत्स्य पालकों को 04 मार्च से 06 मार्च तक शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र दरिमा, अम्बिकापुर एवं घुनघुट्टा केज कल्चर प्रशिक्षण देकर भ्रमण कराया जायेगा।