बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समिति प्रबंधक एवं ऑपरेटरों को समिति प्रबंधक के सीएससी आईडी को एक्टिवेट कराने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण एनडी तिवारी एवं निशांत कुमार सिन्हा सीएससी जिला प्रबंधक के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि सीएससी के अंतर्गत 300 से अधिक सेवाएं प्रदान की जाती है। भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय के महत्वपूर्ण योजना जिसमें सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) की सेवाएं सीएससी के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर दी जानी है। इस संबंध में सभी की आईडी सक्रिय किया गया। पैक्स के माध्यम से आमनागरिक कृषि सेवाएं, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की सेवाएं, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और कौशल, कानूनी सेवाएं, ग्रामीण ई-स्टोर सेवाएं, यात्रा एवं परिवर्तन सेवाएं और अन्य योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। प्रशिक्षण में समिति प्रबंधक एवं ऑपरेटर शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!