बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देेशन में आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए एफएसटी, एसएसटी, (उड़न दस्ता)टीम का गठन किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में इन समस्त दलों का आज विस्तृत प्रशिक्षण संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से परिवहन किए जाने वाले निर्वाचन सामग्रियों, संपत्ति विरूपण आदि के कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें आचार संहिता उल्लंघन के मामलों, अवैध रूप से परिवहन किए जाने वाले सामग्रियों एवं मतदाताओं को प्रलोभन के लिए प्रयोग किए जाने वाले गतिविधियों की रोकथाम के लिए की जाने वाली कार्यवाही एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी व्यय संतोष सिंह, सहायक प्रोग्रामर आशीष द्विवेदी, मास्टर ट्रेनर्स विनोद कुर्रे के द्वारा गठित दल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।