बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के. देवांगन ने उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनरों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री देवांगन ने मास्टर ट्रेनरों को कंट्रोल यूनिट, ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों के संचालन, विभिन्न गतिविधियों, बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मशीनों में टैग लगाने, संचालन करने, चालू-बंद करने, मॉक पोल, वास्तविक मतदान कराने आदि सभी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को मतदान के पूर्व एवं मतदान के पश्चात की जाने वाले सभी आवश्यक कार्यवाही की जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने मतदान कराने के पूर्व मॉक पोल की तैयारी एवं मॉक पोल, मॉक पोल के पश्चात सी.आर.सी., मतदान प्रारंभ करने तथा मतदान के पश्चात् मशीन सील, मतपत्र लेखा तैयार, पीठासीन की डायरी सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, अपर कलेक्टर द्वय एस.एस. पैंकरा, भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर रुचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी, इंदिरा मिश्रा, जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह उपस्थित थे।