कोरिया: जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सदस्य एवं सचिव एस बी सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामों में संचालित नल जल योजना के सुचारू रूप से कियान्वयन एवं संचालन के लिए जल जीवन मिशन के मार्गदर्शिका अनुसार पम्प ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर एवं हेल्पर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन सामुदायिक भवन पटना बाजारपारा में किया गया। जिसके अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड बैकुंठपुर के सहायक अभियंता संतोष वर्मा, जल जीवन मिशन के जिला समन्यवयक मुकेश कुर्रे, प्रदीप वर्मा, प्रदीप गोंड, प्रशिक्षण समन्वयक दीपक राठौर, नेहा सिंह, संदीप पटेल, के.आर.यादव, शुभम यादव ,अनुज मिश्रा उपस्थित रहें।


विकासखण्ड बैकुंठपुर के नौ ग्राम क्रमशः अमहर, चंपाझर, टेंगनी, पसला, पटना, कटोरा, पीपरा, शिवपुर, अंगा के उपस्थित 36 लोगों को पम्प ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर एवं हेल्पर का प्रशिक्षण दिया गया। कौशल विकास के मास्टर ट्रेनर शंकर प्रसाद पाण्डेय, इलेक्ट्रीशियन एवं मास्टर ट्रेनर शिवशंकर के द्वारा विस्तार पूर्वक सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र सहायक अभियंता के द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव रामसकल कुशवाहा, पंच सुनील सिंह सहित समस्त प्रतिभागी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!