अम्बिकापुर: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति संवीक्षा, नाम, निर्देशन पत्रों की वापसी, प्रतीक का आबंटन मतदान दिवस तथा मतगणना से संबंधित सभी कार्यो को भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि व समय पर पूर्ण करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इस संबंध में जिला पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा कर्मचारियों के प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान नाम निर्देशन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गयी।
विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नगर पालिक निगम अंबिकापुर के आयुक्त अभिषेक कुमार ने विधानसभा निर्वाचन में नामांकन प्रक्रिया, अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन की स्क्रूटनी, प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृत अथवा स्वीकृत करने की प्रक्रिया, नाम वापसी एवं नामांकन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ एस एन पांडे तथा डॉ दीपक सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।