बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले के सभी विकासखण्डों में संगवारी, दिव्यांग एवं युवा मतदान दल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर (आंशिक) में 05 संगवारी मतदान केन्द्र, 07-रामानुजगंज व 08-सामरी में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसके साथ ही जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 02 युवा तथा 02 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कुल 167 मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के संचालन की गतिविधियों के तकनीकी जानकारी देते प्रायोगिक रूप से कर के भी दिखाया गया। जिससे आपात जैसी परिस्थितियों में त्वरित निराकरण किया जा सके। मतदान दिवस के दिन मॉक पोल को समय पर सम्पन्न कराने के साथ ही मतदान कार्य को निर्धारित समय पर प्रारंभ करने के बारे में अवगत कराया गया। मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जाये, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किस तरह से समाधान निकालना है इसके बारे में भी बताया। सभी मतदान अधिकारियों को मशीनों का सही तरीके से संचालित करने के साथ सिलिंग प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया साथ ही मतदान पश्चात् भरने वाले प्रपत्रों को भी भरते समय विशेष ध्यान देने की बात कही।