बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के प्रबंधन और संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम और ग्राम पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न होंगे। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें प्रकाश, पानी, मतदान केंद्र में प्रवेश-निकासी की सुविधा के साथ ही आवश्यक विद्युत व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने ईवीएम संचालन और चुनाव सामग्री की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया और कहा कि मतदान के बाद ईवीएम को तुरंत स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करना होगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए तत्पर रहने की बात कही। उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों, अधिकारियों को जिम्मेदारी और गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
मास्टर ट्रेनर प्रो. एन. के. देवांगन द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु 27 जनवरी से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। इसके संबंध उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त पश्चात संवीक्षा तथा प्रतीक आबंटन के बारे में विस्तार से बताया गया। मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों जैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण, समस्याओं की त्वरित रिपोर्टिंग और चुनाव सामग्री की सुरक्षित वापसी इत्यादि के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर. एस. लाल उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) प्रमोद गुप्ता उपस्थित रहे।