सीतापुर/रूपेश गुप्ता: कार्यालय तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सीतापुर के मार्गदर्शन में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 प्रशिक्षण जनपद पंचायत भवन के सभाकक्ष में आयोजित हुई ।

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील स्तरीय प्रशिक्षण या कार्यशाला में बूथ लेवल अधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं अभिहित अधिकारियों ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त किए। तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ रोहित कुमार बरगाह एवं शिव भरोसा बेक द्वारा मतदाता संबंधित फार्म 6, प्रारूप 6 ( ख ), प्रारूप 7,प्रारूप 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए। प्रशिक्षण के दौरान शासकीय श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के रासेयो इकाई द्वारा महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओ को जिसकी आयु 18 वर्ष 1 जनवरी 2023 को पुर्ण करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय स्तर पर भी कैम्प लगाकर प्रारूप 6 नए मतदाता के लिए और मतदाता परिचय पत्र को आधार नंबर से लिंक करने जारूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही गरुड़ ऐप एवं वोटर हेल्पलाइन के संबंध में श्री शांता राम द्वारा टेक्निकल जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में सभी बीएलओ ने फार्म 6 (ख ) के द्वारा मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के संबंध में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किये। इस प्रशिक्षण में तहसीलदार शशिकांत दुबे प्रेम गुप्ता ब्लॉक परियोजना अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!