मनेन्द्रगढ़: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी राज कुमार खाती के द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर परिपोषक पालकत्व योजना अंतर्गत बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़ सहित सभी परियोजना में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक पर्यवेक्षक सेक्टर स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस कड़ी में प्रथम चक्र के प्रशिक्षण के तहत मनेन्द्रगढ़ परियोजना मनेन्द्रगढ़ पर्यवेक्षक सेक्टर में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी की उपस्थिती में प्रारम्भ किया गया, जिसमें परिक्षेत्र पर्यवेक्षक शिल्पा अग्रवाल एवं समस्त ऑगनबाडी कार्यकर्तायें उपस्थित रहें। इसी प्रकार झगराखाण्ड परिक्षेत्र में सुमन सिंह पर्यवेक्षक द्वारा अपने परिक्षेत्र में प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। जिले के सभी परियोजनाओं के प्रत्येक पर्यवेक्षक सेक्टर में यह प्रशिक्षण इस सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जावेगा। परिपोषक पालकत्व ई.सी.सी.ई नीति के तहत प्रदेश में चल रहे। संस्कार अभियान अंतर्गत ऑगनवाडी केंद्रो, शाला पूर्व शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगिण विकास हेतु बच्चों के संस्कारों को बढ़ाने कि दृष्टि से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!