सूरजपुर: सूरजपुर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर सु इफ्फत आरा एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नोडल अधिकारी, लीना कोसम सी.ई.ओ. जिला पंचायत के मार्गदर्शन में ग्रामों में संचालित नल जल योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए जल जीवन मिशन के मार्गदर्शिका अनुसार पम्प ऑपरेटर प्लम्बर इलेक्ट्रीशियन व हेल्पर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा एक दिवसीय आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसके अंतर्गत दिनांक 28 दिसंबर 2022 से 29 दिसंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता एस.बी.सिंह एवं जल जीवन समन्वयक अमित तिवारी, अवध किशोर कुजूर, आकाश गुप्ता, राहुल जायसवाल, तारा मानिकपुरी उपस्थित रहे। विकासखण्ड सूरजपुर के 13 ग्राम क्रमशः बेलटिकरी, बृजनगर, दतिमा जयनगर, जमदेई करमपुर, लाछा, लटोरी, महेशपुर, नमदगिरी, शिवनंदनपुर, अखोरा कला, रामेश्वरपुर के 32 उपस्थित प्रतिभागी पम्प ऑपरेटर प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन व हेल्पर का प्रशिक्षण लवली वुड कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया मास्टर ट्रेनर आशिष केसरवानी एवं विशाल देवांगन के द्वारा विस्तार पूर्वक सैद्धांतिक एवं प्रयोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र कार्यपालन अभियंता के द्वारा वितरित किया गया जिले के प्रत्येक ग्रामों के चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी दो माह तक दिया जाना लक्ष्य है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!