कोरिया: मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की जिला स्तरीय समिति तथा उनके अधीन कार्य करने हेतु गठित सहायक इकाईयों का गठन किया गया है। इन समितियों का प्रशिक्षण आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखा गया था।जिसमें उपस्थित जनों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा बिंदुवार एमसीएमसी के कार्यों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही समिति के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न मीडिया जिसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो व सोशल मीडिया सेल शामिल है।

आचार संहिता लगते ही प्रतिदिन की जाने वाली मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी दी गई। पैड, फेक खबरों पर विशेष निगरानी रखने के साथ टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया से प्रसारित हेट स्पीच पर भी अलर्ट रहने की सीख दी गई। सोशल मीडिया में प्रसारित, खबर, वीडियो पर निगरानी कैसे रखा जाए इस पर भी प्रशिक्षकों ने जानकारी दी।

इस अवसर पर एमसीएमसी के नोडल नीलम टोप्पो ने चुनाव के समय सभी लोगों को अलर्ट रहकर कार्य करने पर बल दिया व उपस्थित समिति के सदस्य व सेल की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और पारदर्शिता के साथ विधानसभा निर्वाचन के संपादन की बात कही गई।


बैठक में सहायक कोषालय अधिकारी एम ओंकार साय, मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत के प्रचार-प्रसार अधिकारी रूद्र नारायण मिश्रा, ईडीएम राकेश कुमार सिंह, पटवारी योगेश गुप्ता समिति गठित सेल के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!