अम्बिकापुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन तथा संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी टी.सी.अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर व मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन के संचालन के सम्बंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान बताया गया कि जिला कार्यालय एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर का संचालन तथा मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन का संचालन प्रति विधानसभा के मतदान केन्द्रों एवं हाट-बाजारों में किया जायेगा। प्रदर्शन हेतु संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी अधिकारी होंगे, वहीं वेयर हाउस खोले जाने, बंद किये जाने, मशीन निकासी किये जाने, रखे जाने तथा अपने समक्ष वोटर स्लीप का श्रेडिंग द्वारा निराकरण किये जाने हेतु संबंधित तहसीलदार को अधिकृत किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी टी.सी.अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईडीसी व एमडीवी टीम का गठन कर उन्हें वीवीपैट के बारे में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि टीम को गठन करने का उद्देश्य जन साधारण के मन में वीवीपैट व ईवीएम के प्रति विश्वास उत्पन्न करना है, ताकि वे सुनिश्चित हो सकें कि उनका वोट उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि को दिया जा रहा है। इसके साथ ही जन साधारण के मन में ईवीएम के प्रति विश्वास पैदा करना, किसी भी प्रकार के संशय को दूर करना और ऐसे मतदाता जो पहली बार वोट देने जाएं उनके अंदर के संशय को समाप्त करना है। सभी विकासखण्डों के विभिन्न गांव, हॉट, बाजार व शहरी क्षेत्रों के चौक-चौराहों तथा प्रमुख स्थलों में मोबाईल टीम के द्वारा वीवीपैट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रदीप कुमार एक्का, आशुतोष कौशिक, सहायक प्राध्यापक पी.जी.कॉलेज अम्बिकापुर, ईडीसी व एमडीवी कार्य से संबंधित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।