रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के खनिज विभाग में उपसंचालक से लेकर निरीक्षक स्तर के अफसरों का स्थानांतरण किया गया है। मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार उप संचालक भूपेंद्र चंद्राकर रायगढ़ से कांकेर और एसएस नाग कोरबा से जगदलपुर भेजा गया है। खनिज अधिकारी प्रमोद नायक कांकेर से कोरबा, योगेंद्र सिंह दंतेवाड़ा से रायगढ़ व मीनाक्षी साहू रायगढ़ से बालोद स्थानांतरण किया गया है।

वहीं सहायक खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा जगदलपुर से दंतेवाड़ा, प्रवीण कुमार चंद्राकर बालोद से रायगढ़, शबीना बेगम कोरबा से महासमुंद, हीरादास भारद्वाज महासमुंद से कोरबा भेजे गए हैं। इसी तरह खनिज निरीक्षक उत्तम कुमार खुंटे कोरबा से संचालनालय, बबलू पांडे बलौदाबाजार से रायगढ़, भूपेंद्र भक्त संचालनालय से बलौदाबाजार, उमेश भार्गव रायगढ़ से महासमुंद, जितेंद्र कुमार चंद्राकर महासमुंद से कोरबा, राकेश कुमार वर्मा रायगढ़ से बेमेतरा और आशीष कुमार गढ़पाले बेमेतरा से रायगढ़ स्थानांतरित किए गए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!