कुसमी/ कुंदन गुप्ता: आदिवासी समाज द्वारा युग पुरुष कार्तिक उरांव का 98वां जयंती समारोह नगर के सरहुल सरना प्रागण में स्थित सामाजिक भवन में मनाया गया। कार्यक्रम को नपं अध्यक्ष गोवर्धन भगत की अध्यक्षता व देवान रामचन्द्र निकुंज के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कार्तिक उराँव के छायाचित्र पर दीप प्रजलव्वित करके आदिवासी परम्परानुसार विधि विधान से पूजा कर नमन किया।

कार्यक्रम में जिला संरक्षक राजेंद्र भगत ने कहा की कुछ महापुरुष जो दूसरों के लिए जन्म लेते हैं और मर मिट जाते हैं और अपने पीछे असीम छाप छोड़ जाते हैं इन्हें जन्म जन्मांतर तक याद किया जाता है।उन्होंने कार्तिक उराँव का जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने ओर कहा की आदिवासियो का आरक्षण 32% से घटकर 20% हो गया, जो आदिवासी समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, आरक्षण को यथावत रखने के लिए समाज को एक जुट होना पड़ेगा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन फेकू राम ने किया। कार्यक्रम में महिला संघ अध्यक्ष यशोदा देवी, अज-अजजा कर्मचारी अधिकारी संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार, उपदेवान लक्ष्मी प्रसाद, उत्पल कुमार, जितेंद्र भगत, बीडीसी खसरूराम बुनकर, विजय भगत,हीरासायं, मंगलसाय, शिवप्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!