
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना लखनपुर क्षेत्र के कुंवरपुर जंगल में एक महिला का जला हुआ कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या महिला के पति ने की थी, जो अपनी पत्नी के शक करने से परेशान था। आरोपी ने घूमने के बहाने पत्नी को जंगल ले जाकर गला दबाकर हत्या की और शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। मामले का खुलासा आरोपी की निशानदेही पर मध्य प्रदेश और सरगुजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ।
कैसे हुआ मामला उजागर?
मध्य प्रदेश के शहडोल जीआरपी थाना में आरोपी अमरीश कुमार निषाद (32 वर्ष) ने 14 फरवरी 2025 को अपनी पत्नी मोनी निषाद (28 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी ने बताया था कि अनूपपुर से कटनी जाने के दौरान ट्रेन में उसकी पत्नी फ्रेश होने का कहकर गई और वापस नहीं आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गुमशुदगी की डायरी आगे की जांच के लिए सरगुजा पुलिस को भेजी।
पति के बयान से खुली हत्या की साजिश
जांच के दौरान आरोपी अमरीश कुमार से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि उसकी पत्नी उस पर दूसरी महिला से संबंध होने का शक करती थी, जिससे आए दिन झगड़े होते थे। इस परेशानी से बचने के लिए उसने 11 फरवरी 2025 को अपनी पत्नी को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और फिर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया।
आरोपी की निशानदेही पर मिला कंकाल
आरोपी की निशानदेही पर मध्य प्रदेश और सरगुजा पुलिस कुंवरपुर जंगल पहुंची और वहां से महिला का जला हुआ कंकाल बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) और 238 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन गहन जांच में उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।