जशपुर: जशपुर के गम्हरिया स्कूल के पास आज सुबह  एक ट्रक और फल लदे पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं, पिकअप वाहन का चालक गंभीर अवस्था में गाड़ी के अंदर फंसा हुआ था। 

गैस कटर से दरवाजा काटकर निकाला गया पिकअप चालक

पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर का उपयोग कर पिकअप के दरवाजे को काटा गया। चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया।  पुलिस ने घटनास्थल पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की। दोनों घायलों को समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में एसडीओपी जशपुर श्चंद्रशेखर परमा, सहायक उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक रवि, यातायात पुलिस स्टाफ और हाईवे पेट्रोलिंग टीम का अहम योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!