अंबिकापुर : लाखों रुपये के ट्रक से भरे कनकी चावल को लेकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है वही आरोपियों के पास से  ढाई लाख रूपये नगद  बरामद के साथ ट्रक को जब्त किया है।

दरअसल सरगुजा जिले के बतौली थाने क्षेत्र के ग्राम  खड़धोवा स्थित राईस मिल संचालक ने शिकायत दर्ज कराई की  06 अप्रैल को  530 बोरी करीब 28 टन कनकी चावल जिसकी कीमत 7 लाख 33 हजार रूपये है झारखण्ड के धनबाद भेजा था लेकिन ट्रक से भरा कनकी चावल धनबाद नहीं पंहुचा ट्रक सहित चवाल  गायब हो गया है शिकायत मिलने के बाद बतौली पुलिस और सायबर सेल ने सयुक्त रूप से  जांच शुरू की तो मामला चावल की अफरातफरी कर बेचने का पाया है दरअसल सुनियोजित तरीके से ट्रक मालिक ,चालक और ट्रांसपोटर ने ट्रक से भरे कनकी चावल को 6 लाख रुपयों में झारखण्ड के गुमला में बेच दिया और बेच कर मिले रुपयों को मिलकर बाट लिए   इधर पुलिस ने मामले में ट्रक  चालक और ट्रक मालिक को झारखंड से वही ट्रांसपोटर को जशपुर जिले के पत्थलगांव से    गिरफ्तार किया है वही कनकी चावल खरीदने वाले चौथे आरोपी  की बतौली पुलिस तलाश कर रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
(01) ट्रक मालिक निरंजन कुमार साव उम्र 33 वर्ष निवासी खोरा थाना-जिला गढ़वा झारखण्ड
(02) ट्रक चालक विरेन्द्र तिग्गा उम्र 25 वर्ष निवासी तेल्या थाना राइढ़ी झारखण्ड
(03) ट्रांसपोर्टर पिताम्बर यादव उम्र 50 वर्ष निवासी दिवानपुर थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर छ.ग.।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!