अंबिकापुर: अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की रात 4 नवजात बच्चों की मौत खबर सुनकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोपहर करीब 2.30 बजे अंबिकापुर पहुंचे। वे सीधे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उस स्थल पर पहुंचे, जहां भाजपाई विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) के वहां पहुंचते ही भाजपाइयों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपाइयों से कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही नवजातों की मौत की वजह सामने आ पाएगी। गौरतलब है कि भाजपा ने नवजातों की मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में रविवार की रात 4 घंटे बिजली गुल होने के बाद एसएनसीयू में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन व जिले के कलक्टर ने बिजली गुल होने के बाद मौत से इनकार किया है।अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चारों बच्चों की हालत गंभीर थी। इधर मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इधर भाजपाइयों का भी विरोध प्रदर्शन जारी है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों से चर्चा करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सीधे मातृ-शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों से चर्चा की। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्ना, कलक्टर कुंदन कुमार, सीएमएचओ, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!