![IMG-20240907-WA0107](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240907-WA0107.jpg?resize=696%2C313&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ठरकी गांव में हाथी ने एक मकान को क्षतिग्रस्त किया वही पर रस्सी से बांधे हुए चार मवेशी को कुचलकर मार डाला, तीन मवेशी घायल है। सूचना उपरांत मौके पर वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर उप वन मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
![](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/img-20240907-wa01087720861132511025207-1024x461.jpg?resize=696%2C313&ssl=1)
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से शुकवार की रात्रि एक दंतैल हाथी पहुंचकर ठरकी गांव में गरिमा यादव के मकान को तोड़ डाला वही तीन भाइयों के अलग- अलग चार मवेशी को कुचलकर मार डाला, तीन मवेशी घायल है। सूचना उपरांत मौके पर उप वन मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दी,नुकसान का जाएजा लिया।