बलरामपुर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के अंर्तगत 35 हाथियों का दल एक माह से विचरण कर रहा है। वन विभाग हाथियों को भगाने में असफल रहा हाथियों के चिंघाड़ से आसपास के लोग रतजगा करने में विवस है। वाड्रफनगर के फोकली महुआ वन क्षेत्र में एक दंतैल हाथी की मौत हो गई। सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे हुए है।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां के  रेंजर व एसडीओ मौके पर पहुंचे ही नही यहां का वन विभाग सिपाहियों के भरोसे चल रहा है। गांव के ग्रामीण हाथियों की चिंघाड़ से एक माह से रतजगा करने में विवस हैं। एक माह में हाथियों ने मकान, फ़सल को नुकसान पहुंचा है वनकर्मी अपने निवास में रहना पसंद कर रहे हैं। हाथियों की सुरक्षा व भगाने के लिए वन विभाग ने लाखों रुपए कागजों में खर्च चुका है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!