सूरजपुर: क्रिप्टोकरेंसी में मोटे मुनाफे का लालच देकर जेडएफटी टोकन में निवेश कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो ठगों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी के ग्रेच्युटी के पैसों से करीब 7.75 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और एक कार जब्त कर ली है

जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल 2025 को वार्ड नंबर 12 इमलीपारा, भटगांव निवासी अनिल कुमार पिता जनगडना राम ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता पिछले वर्ष एसईसीएल से रिटायर्ड हुए हैं जिनका ग्रेजुएटी का पैसा मिला था। जनवरी 2025 में भटगांव मार्केट में मोहम्मद जावेद अख्तर और प्रीतम कुमार से मुलाकात हुई जिनके द्वारा बताया कि वे क्रिप्टो करेंसी में काम करते हैं जिस प्रकार 2009 में बिट क्वाईन की कीमत लगभग 7 रूपये थी जो वर्तमान में बढकर 80-90 लाख रूपये है। इसी प्रकार बोले हम लोगों के पास जेडएफटी टोकन है जिसका मूल्य अभी 100 डॉलर के बराबर है जो आने वाले समय में कई गुना बढ़ सकता है, इसमें इन्वेस्टमेंट कर पैसा कई गुना बढ़ सकते है। जेडएफटी टोकन में कई लोगों का इन्वेस्टमेंट कराया गया है जिसका लाभ वे ले रहे हैं, जेडएफटी टोकन में इन्वेस्टमेंट कर मंथली का 10-12 प्रतिशत का लाभ ले सकते हैं जिसके लिए मोबाईल व लेपटाप के जरिये मेटामास वालेट में लिंक के माध्यम से कनेक्ट कर आईडी क्रियेट कर उस वालेट में जेडएफटी टोकन से वालेट एक्टिव किया गया, साथ ही इनवेस्टमेंट के अलावा नेवकिंग मोर्केटिंग के माध्यम से अन्य लोगों को इसमें इन्वेटमेंट कराने पर 3 प्रकार के फायदा होगें जिसमें लेबल प्रॉफिट, रिवार्ड, इनकप में रॉयल्टी के रूप में फोरेन ट्रिप व अन्य प्रकार के लालच देकर जेडएफटी टोकन में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम फोन पे और बैंक खाता में के माध्यम से 7 लाख 75 हजार रूपये ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी किये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस, 66डी, 74 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इस मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पतासाजी कर पकड़ने एवं पुख्ता पुख्ता साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस के द्वारा दबिश देकर आरोपी (1) मोहम्मद जावेद अख्तर पिता लेयाकत हुसैन उम्र 40 वर्ष निवासी एमजी रोड़, खैगडिया बिहार (2) प्रीतम कुमार पिता ईश्वरदेव महतो उम्र 41 वर्ष निवासी मथुरापुर, भगत टोला खैगड़िया बिहार को पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर मोबाईल, लेपटाप व एक कार जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के द्वारा अन्य लोगों से कई लाख रूपये और ठगी करने की बात सामने आई है जिसके संबंध में पूछताछ जारी है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक अमित कौशिक, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एएसआई राकेश यादव, बजरंगी चौहान, प्रधान आरक्षक आनंद कुमार सिंह, उदय सिंह, आरक्षक रौशन सिंह, युवराज यादव, विनोद सारथी, विकास पटेल, संतोष जायसवाल, दिनेश ठाकुर, ताराचंद यादव, अभय तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह व पंकज आर्मो सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!