कोरबा: नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख पचास हजार रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में धोखाधड़ी, जुआ और अन्य अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार प् संजय दास ने 7 दिसंबर को दीपका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सुमन सिंह और उसके भाई जय सिंह ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे और उनके दोस्त से 4,50,000 रुपये ठग लिए। शिकायत पर थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दीपका पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। पुलिस ने आरोपियों को जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सुमन सिंह राजपूत (32) और जय सिंह (30) दोनों वसंतपुर, थाना कोतवाली, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं। इनके खिलाफ दीपका थाने में धारा 420 और 34के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।