अंबिकापुर:  सरगुजा जिले थाना गांधीनगर पुलिस ने सुने मकान में चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गए आभूषण, नकदी और मोबाइल सहित कुल 30,000 रुपये का सामान बरामद किया गया है। मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। 

ऐसे दिया गया चोरी की वारदात को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 मार्च को पटेलपारा निवासी विश्वनंद जायसवाल के घर अन्नप्राशन कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान जब पूरा परिवार बाहर पंडाल में खाना खा रहा था, तभी अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया। जब परिवार के सदस्य ऊपर कमरे में पहुंचे, तो अलमारी खुली हुई थी और कीमती सामान गायब था।  घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर दो अज्ञात युवकों को घर में घुसते और चोरी के बाद बैग लेकर निकलते हुए देखा गया। जिसकी की शिकायत पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 174/25 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक प्रजापति(20 वर्ष), निवासी नवापारा, लक्ष्मी कन्या हॉस्टल के पास, थाना गांधीनगर  2. अनुराग पटेल (20 वर्ष), निवासी वसुंधरा बिहार, गोधनपुर, थाना गांधीनगर ,पूछताछ में आरोपियों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया, जिसमें चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच, सोने की बाली, चांदी की बिछिया, मोबाइल और आभूषणों का बिल शामिल है।  मामले में शामिल तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 


इस कार्रवाई में  थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी  और आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, देवेंद्र पाठक, बृजेश राय की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!