बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना अंतर्गत जलजली ग्राम के मिडल स्कूल में अज्ञात चोरों द्वारा 16 से 17 जुलाई की रात में स्कूल का ताला तोड़कर बच्चों के मध्यान भोजन का चावल ,अचार व खेल सामग्री को चोरी कर ले गए। जब स्कूल के प्रधान पाठक रुदेश्वर यादव को पता चला तो थाने लिखित आवेदन देकर घटना के जानकारी बताई। धारा 480, 457 दर्ज कर लिया गया ।
इस पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक एवं प्रशांत कतलम के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी सामरी डीके सिंह के मार्गदर्शन में थाना से टीम बनाकर चोरी के बढ़ते वारदात को ध्यान में रखते हुए वारदात को कम करने के लिए तत्काल थाना समरी पाठ पुलिस के द्वारा घटना ग्राम जाकर लोगों से पूछताछ किया ।जो मुखबिर से जानकारी प्राप्त होने पर की गंभीर नगेसिया प्रमोद यादव व उनके अन्य साथी लोग घटना को अंजाम दे सकते हैं जो गंभीर नगेसिया पिता जगरनाथ उम्र 18 साल एवं प्रमोद यादव पिता रामप्यारी यादव उम्र 26 साल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किए तथा चोरी किए चावल को अपने अपने घर से बरामद कराएं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर 27 जुलाई को भेजा गया है ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सामरी पाठ फरदीनंद कुजुर एसआई आनंद तिर्की टोप्पो प्रधान आरक्षक विजय टोप्पो जेम्स लाकड़ा आरक्षक विनोद यादव राजूराम राजू सिंह विकास पैकरा का योगदान रहा